चतरा और पलामू में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 2 सरकारी बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
पंचायत सेवक अजय साव पांच प्रतिशत कमीशन लगभग 10 हजार रुपये की लगातार मांग कर रहा था. जिसकी शिकायत एसीबी हजारीबाग से की गईं.
Table of Contents
चतरा और पलामू में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई की है. एसीबी ने दो सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पहली घटना पलामू के पाटन की है जहां एक राजस्व कर्मचारी को 7 हजार रुपये रिश्वत लेते पाटन ब्लॉक से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक वह एक शख्स से जमीन म्यूटेशन के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहा था. दूसरी घटना चतरा की है. जहां पांच हजार रिश्वत लेते दारियातू पंचायत सेवक सह जनसेवक अजय साव को गिरफ्तार किया गया है.
Also Read: अब एक फोन पर होगी फॉगिंग, नगर निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कमीशन की मांग कर रहा था पंचायत सेवक
अजय साव की गिरफ्तारी पोस्ट ऑफिस के समीप से की गई. दअसल मामला ये है कि चतरा के दारियातू पंचायत के असाढीया देवी मंडप के पास पीसीसी सड़क निर्माण किया जा रहा है. सड़क निर्माण 15वें वित्त से 2 लाख 10 हजार की लागत से की जा रही है. इसे लेकर पंचायत सेवक अजय साव पांच प्रतिशत कमीशन (लगभग 10 हजार रुपये) की लगातार मांग कर रहा था. जिसकी शिकायत एसीबी हजारीबाग से की गईं. इस मामले में एसीबी की टीम ने जांच की. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम ने जाल बिछाया. इसके बाद उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा और अपने साथ हजारीबाग ले गयी.
Also Read: राज्य के 24 थाना क्षेत्रों में होता है सबसे अधिक नशे का कारोबार, चतरा टॉप पर
रिश्वत लेने वालों के बीच मचा हड़कंप
इस कारवाई के बाद रिश्वत लेने वाले पदाधिकारी व कर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. मालूम हो की जिले में काम के एवज में रिश्वत लेने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि समय -समय पर कारवाई की जा रही है, इसके बावजूद रिश्वत लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.