चतरा में हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल, ग्रामीणों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य पर लगायी रोक
आश्वासन के बाद कोयला ढुलाई कार्य शुरू हुआ. लगभग छह घंटे तक कोयला ढुलाई कार्य ठप रहा. सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ठप रहा.
टंडवा: चतरा में टंडवा प्रखंड कार्यालय के समीप बाइपास सड़क स्थित तीखे मोड़ में आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है. सोमवार को हाइवा ने बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे बाइक पर सवार टंडवा नीम चौक निवासी राकेश कुमार गुप्ता घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, राकेश बाइक से पिपरवार की ओर जा रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने उसे चपेट में ले लिया. घायल राकेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य पर रोक लगा दी.
ग्रामीण मुआवजा, समुचित इलाज, सड़क के किनारे मिट्टी भरने, लाइट लगाने की मांग कर रहे थे. सीओ राजेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, समाजसेवी सुभाष दास, मुखिया महेश मुंडा, रंजीत गुप्ता, उपेंद्र पांडेय की पहल पर ट्रांसपोर्टर द्वारा एक लाख 25 हजार रुपये का मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया. इस आश्वासन के बाद कोयला ढुलाई कार्य शुरू हुआ. लगभग छह घंटे तक कोयला ढुलाई कार्य ठप रहा. सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ठप रहा.
Also Read: चतरा : सात लाख के कोयला चोरी मामले में 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
साढ़े तीन एकड़ में लगी पोस्ता की खेती को किया गया नष्ट
पुलिस व वन विभाग ने सोमवार को संयुक्त रूप से पोस्ता उन्मूलन अभियान चलाया. इस दौरान साढ़े तीन एकड़ में लगी पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया. लूटा गांव स्थित नकटईया जंगल में एक एकड़ व फटा गांव के बहेरवातरी जंगल में लगे ढाई एकड़ में पोस्ता की खेती को ट्रैक्टर से रौंद कर नष्ट किया गया. अभियान रेंजर सूर्यभूषण कुमार व थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में चलाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्ता की खेती करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जायेगा. इसमें शामिल लोगो को बख्शा नहीं जायेगा. एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. अभियान में एएसआई महत्तम सिंह, वनपाल पवन कुमार, वनरक्षी अमित रंजन, मनीष कुमार सहित वन कर्मी व पुलिस बल के जवान शामिल थे.