छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोपी गिरफ्तार

सदर पुलिस ने छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में मो तौफिक (धंगरटोली मुहल्ला) काे गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम छात्रा ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही थी, इसी दौरान मो तौफिक कब्रिस्तान के पास छात्रा को रोक कर अश्लील हरकत करने लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:14 PM

चतरा. सदर पुलिस ने छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में मो तौफिक (धंगरटोली मुहल्ला) काे गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम छात्रा ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रही थी, इसी दौरान मो तौफिक कब्रिस्तान के पास छात्रा को रोक कर अश्लील हरकत करने लगा. छात्रा के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े, तो मो तौफिक वहां से फरार हो गया, लेकिन लोगों ने उसे पहचान लिया. छात्रा ने घर पहुंच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद छात्रा ने परिजनों के साथ सदर थाना पहुंच कर मामला दर्ज कराया गया. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है.

पुलिस ने दो अभियुक्तों को जेल भेजा

प्रतापपुर. पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर फरार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कारूडीह गांव निवासी रंजन कुमार चौधरी व नारायणपुर गांव निवासी सुधीर भारती के नाम शामिल हैं. इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि रंजन पर थाना में तोड़फोड़ व आगजनी करने व सुधीर पर पोस्ता की खेती करने का मामला दर्ज है. दोनों फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चला कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अभियान में एसआई रंजीत कुमार, जुबैरल गुड़िया सहित जिला बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version