सिमरिया चौक पर चला प्रशासन का बुलडोजर
सिमरिया चौक पर बुधवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सुभाष चौक स्थित केसर हिंद जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. यहां
सिमरिया. सिमरिया चौक पर बुधवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान सुभाष चौक स्थित केसर हिंद जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. यहां पर संचालित दुकानों को हटाया गया. चौक पर सूखे शीशम पेड़ और बरगद के पेड़ की टहनी को काटकर हटाया गया. वहीं अस्पताल गेट व हनुमान मंदिर के पास अतिक्रमण हटाया गया. इसके बाद हजारीबाग, बगरा व चतरा रोड में जिला परिषद की दुकान के पास किये गये अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया है. अभियान का नेतृत्व एसडीओ सन्नी राज ने किया. एसडीओ ने ठेला-खोमचे वाले और दुकानदारों को मानक के अनुसार दुकान लगाने को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले अपनी दुकान को समय रहते हटा ले अन्यथा करवाई की जायेगी. बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि अतिक्रमण के कारण चौक में आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी. अभियान में सीओ गौरव कुमार राय, थाना प्रभारी मानव मयंक सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है