स्वस्थ शरीर के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें : मंत्री

सुबह छह बजे से आठ बजे तक योगाभ्यास किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:17 PM

चतरा. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह छह बजे से आठ बजे तक योगाभ्यास किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता उपस्थित थे. मंत्री, पदाधिकारी, स्कूली बच्चे व आम लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया. इस दौरान करें योग रहें निरोग का नारा बुलंद किया गया. इस मौके पर मंत्री श्री भोगता ने कहा कि शरीर को अगर स्वस्थ रखना है, तो प्रतिदिन योग करना होगा. नियमित योग करने से बीमार पड़ने की संभावना कम रहती है. मंत्री ने लोगों को निरोग रहने के लिए नियमित योग करने की सलाह दी. कहा कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें. मौके पर एसपी विकास कुमार पांडेय, डीएफओ राहुल मीणा, डीडीसी पवन कुमार मंडल, एसी अरविंद कुमार, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, चतरा एसडीओ सुरेंद्र उरांव, जिला खेलकूद पदाधिकारी तुषार राय, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनिता कुमारी समेत काफी संख्या में पदाधिकारी, स्कूली बच्चे व आम लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version