12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन फरार वारंटियों के घर पर चिपकाया इश्तेहार

पुलिस ने गुरुवार को हत्या मामले के फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया. इसमें टंडवा पंचायत के करमाचक गांव निवासी दिनेश यादव, शिवनारायण यादव व रामदेव यादव के नाम शामिल हैं.

प्रतापपुर. पुलिस ने गुरुवार को हत्या मामले के फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया. इसमें टंडवा पंचायत के करमाचक गांव निवासी दिनेश यादव, शिवनारायण यादव व रामदेव यादव के नाम शामिल हैं. न्यायालय के आदेश पर तीनों के घर पर ढ़ोल बजा कर इश्तेहार साटा गया. साथ ही जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण करने को कहा गया. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि थाना कांड संख्या 63/24 में तीनों पर हत्या का केस दर्ज है. लंबे समय से फरार चल रहे हैं. अविलंब सरेंडर नहीं करने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर एसआई रंजीत कुमार, एएसआई जय सिंह, चौकीदार व ग्रामीण मौजूद थे.

पांचवां मुहल्ला में चोरी हुई

चतरा. पांचवां मुहल्ला निवासी शोभा देवी (पति स्व0 राजेश चौधरी) के घर में बुधवार की रात चोरी की वारदात हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. बता दे कि पति की हत्या के मामले में शोभा देवी जेल में हैं, जिसके कारण घर में ताला लटका था. इसके अलावा मुहल्ले के कई घरों में चोरों ने चोरी का प्रयास किया. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि चोरों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

दो बाइक में टक्कर, तीन घायल

चतरा. शहर के लाइन मुहल्ला में गुरुवार को दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में लाइन मुहल्ला निवासी अमित कुमार सहित दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अमित को हजारीबाग रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें