चतरा. कोरोना के बाद एक बार फिर लोगों को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का डर सता रहा है. चीन से निकले इस वायरस ने भारत में भी अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. वायरस को लेकर लोगों में डर का माहौल है. हालांकि झारखंड में अब तक एक भी केस की पुष्टि नहीं हुई है. वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पूरी की जा रही है. सदर अस्पताल में लगा पीसीए प्लांट क्रियाशील है. इस प्लांट की क्षमता 960 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन सप्लाई करने की है. इसके अलावा 32 आईसीयू बेड, वेंटिलेटर की व्यवस्था की गयी है. मास्क, सेनीटाईजर व आवश्यक दवा भी उपलब्ध है. जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि यह वायरस सामान्य सर्दी, जुकाम के लक्षण के साथ आता है और तीन से पांच दिन के अंदर स्वत: ठीक हो जाता है. इसे लेकर किसी प्रकार की भ्रांति व भय की आवश्यकता नहीं है. वायरस से बचने के लिए सावधानी ही उपाय हैं. संक्रमित व सर्दी, जुकाम वाले व्यक्ति से दूरी बनाने की बात कही गयी है. खांसते, छींकते समय मुंह पर रूमाल व कपड़े का उपयोग करें. सर्दी, जुकाम का लक्षण होने पर चिकित्सीय परामर्श में ही दवा का सेवन करने की बात कही.
डरने की जरूरत नहीं : डीएस
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. वायरस को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. वायरस से डरने की जरूरत नहीं हैं, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है