गैर मजरुआ जमीन के मुआवजा को लेकर आंदोलन तेज
शिवपुर-कठौतिया रेललाइन व भारतमाला के लिए अधिग्रहित गैर मजरुआ भूमि के मुआवजा के लिए प्रभावित रैयत दो वर्ष से आंदोलनरत हैं.
सिमरिया. शिवपुर-कठौतिया रेललाइन व भारतमाला के लिए अधिग्रहित गैर मजरुआ भूमि के मुआवजा के लिए प्रभावित रैयत दो वर्ष से आंदोलनरत हैं. प्रशासन वर्षों से जोत आबाद करने वाले रैयतों को बिना मुआवजा के उजाड़ने की तैयारी कर रही है, जबकि प्रभावित रैयत भी आंदोलन को धारदार बनाने के लिए साप्ताहिक घाट में डुगडुगी बजाकर लोगों को जगाने में लग गये हैं. बुधवार को प्रखंड के सिकरी साप्ताहिक बाजार में लोगों को डुगडुगी बजा कर जागने के अभियान की शुरुआत भारतमाला के आंदोलनकारी नेता महेश बांडो व शिवपुर कठौतिया रेल लाइन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने की. दर्जनों गांव के रैयत सिकरी के बाद टंडवा के धनगड्ढा बाजार व पत्थलगड्डा के नावाडीह बाजार में डुगडुगी के साथ पर्चा बांट कर लोगों को आंदोलन में जुड़ने का आह्वान किया. नेताओं ने कहा कि किसी भी हाल में बिना मुआवजे के जमीन नहीं देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है