चतरा़ उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार शनिवार को चतरा पहुंचे. परिसदन में उपायुक्त रमेश घोलप ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया. इसके बाद आयुक्त ने समाहरणालय सभा कक्ष में राजस्व को लेकर बैठक की, जिसमें ई-कोर्ट, म्यूटेशन के लंबित मामले व भारतमाला परियोजना में अधिग्रहित भूमि के रैयतों के मुआवजा संबंधित समीक्षा हुई. आयुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को दाखिल खारिज से संबंधित मामले को 30 से 90 दिन के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया. भू-अर्जन की समीक्षा के दौरान डीएलओ वैभव कुमार ने जानकारी दी कि भारतमाला परियोजना जिले के चार अंचल (चतरा, सिमरिया, हंटरगंज व पत्थलगड्डा) से गुजर रही है, जिसमें 157 करोड़ में से 100 करोड़ मुआवजा भुगतान कर दिया गया हैं. शेष भुगतान के लिए काम चल रहा है. विवादित भूमि को लेकर भी पूर्व की बैठक में भू-अर्जन कार्यालय में प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा कठौतिया-शिवपुर न्यू बीजी रेल लाइन में लंबित मुआवजा भुगतान, चतरा बाईपास समेत अन्य की भी समीक्षा की गयी. राजस्व संग्रहण को लेकर वन, खनन, मत्स्य विभाग, नगर परिषद, उत्पाद, परिवहन समेत अन्य विभागों से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण की जानकारी दी गयी. आयुक्त ने शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ की गयी कार्रवाई की जानकारी डीएमओ मनोज टोप्पो से ली. उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही परियोजना से चलने वाले कोयला लदा वाहन पर तिरपाल ढके रहे, इसके लिए निरंतर जांच अभियान चलाने को कहा. नदी घाटो से अवैध रूप से बालू का उठाव करने वाले पर कार्रवाई करने के लिए जिला स्तरीय, अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय खनन टास्क फोर्स को आवश्यक छापामारी करने का निर्देश दिया. बैठक में एसी अरविंद कुमार, डीटीओ इंदर कुमार समेत संबंधित सीओ व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है