चतरा में अबुआ आवास के लाभुक चयन में धांधली का आरोप
कहा गया कि दो दिनों के अंदर जानकारी नहीं मिलने पर 30 जनवरी को ग्रामीणों के साथ प्रखंड कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की जायेगी. इसके बाद भी सार्थक पहल नहीं होने पर आमंत्रण अनशन करने की चेतावनी दी गयी.
टंडवा: चतरा जिले प्रखंड के पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत में पैसा लेकर अबुआ आवास योजना के लाभुकों का चयन करने का गंभीर आरोप लगाया गया है. पंचायत समिति सदस्य राजेश चौधरी मुखिया व पंचायत सेवक पर लगाया है. इस संबंध में पत्रांक संख्या 24 के माध्यम से शिकायत पत्र शुक्रवार को प्रमुख व बीडीओ को सौंपते हुए चयनित सूची की मांग की गयी हैं. बताया गया कि उपायुक्त के निर्देश पर गठित निरीक्षक दल में होने के बावजूद भी उन्हें कोई जानकारी नहीं दी है. कहा गया कि दो दिनों के अंदर जानकारी नहीं मिलने पर 30 जनवरी को ग्रामीणों के साथ प्रखंड कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की जायेगी. इसके बाद भी सार्थक पहल नहीं होने पर आमंत्रण अनशन करने की चेतावनी दी गयी.
Also Read: चतरा में ओवर लोड पत्थर लदा हाईवा का हो रहा है परिचालन, बड़ी दुर्घटना की आशंका
हाथी ने बच्चों का निवाला किया चट, तोड़ी खिड़की
टंडवा: वन क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. झुंड से बिछड़ा एक हाथी इन दिनों डहु बडगांव के इलाके में खूब तबाही मचा रहा है. गुरुवार की रात्रि भटके हाथी ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिदपा में हाथी में धावा बोल दिया. हाथी ने विद्यालय का खिड़की तोड़कर उसमें रखा मध्याह्न भोजन का अनाज चट कर गया. वन विभाग की टीम ने कहा कि हाथी को खदेड़ने का कार्य किया जा रहा है. बार-बार हाथी दस्तक दे रहा है.