12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी : डीसी

नाजरेथ विद्या निकेतन स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीसी रमेश घोलप ने किया.

चतरा. नाजरेथ विद्या निकेतन स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीसी रमेश घोलप ने किया. इस दौरान बच्चों ने 100 मीटर रेस, चम्मच गोली रेस, बतख चाल, बैलून फोड़ रेस, बिच्छू दौड़, बोरा दौड़, हाउस रिले सहित अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को डीसी ने पुरस्कृत किया. समारोह में छोटे बच्चों ने संगीत की धुन पर योगासन व ड्रिल पेश कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. मौके पर डीसी ने कहा कि खेलकूद के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा तराशा जा सकता हैं. ऐसे आयोजन से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए खेलकूद भी जरूरी है. इससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. इस अवसर पर डीइओ दिनेश कुमार मिश्र, जिला नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार, प्रधानाध्यापिका सिस्टर मेरी ग्रेस, सिस्टर सुषमा, मिस जुलियाना, रंजीत कुमार, अनुपम, प्रभात, सतीश, विनय, राकेश, पार्तिक, अर्चना, किरण, मेल्टीना, विमला, सरिता, दिनेश व मिस अनिशा कुजूर सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें