सीएसआर मद से हो रहा आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार
एनटीपीसी के सीएसआर मद से आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. हर्षनाथपुर आंगनबाड़ी केंद्र व टंडवा के कबरा आंगनबाड़ी केंद्र का जीर्णोद्धार और पेंटिंग कर मॉडल बनाया जा रहा है.
सिमरिया. एनटीपीसी के सीएसआर मद से आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. हर्षनाथपुर आंगनबाड़ी केंद्र व टंडवा के कबरा आंगनबाड़ी केंद्र का जीर्णोद्धार और पेंटिंग कर मॉडल बनाया जा रहा है. इन केंद्र में बच्चों की पढ़ाई से संबंधित पेंटिंग बनायी गयी है, ताकि बच्चे दीवार पर लिखे अच्छरों को आसानी से पढ़ सके. साथ ही फल व फूल को देखकर पहचान कर सके. वहीं सेविका, सहायिका को चित्र के माध्यम से छोटे बच्चों को पढ़ाने में आसानी होगी. आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार व पेंटिंग एसडीओ सन्नी राज के निर्देश पर एनटीपीसी केरेडारी द्वारा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है