इटखोरी बाजार क्षेत्र में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
इटखोरी बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए गुरुवार को सीओ सविता सिंह की उपस्थिति में बुलडोजर चला. अधिकांश लोगों ने स्वयं अपनी दुकानों के सामने लगे शेड को हटा लिया था.
इटखोरी. इटखोरी बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए गुरुवार को सीओ सविता सिंह की उपस्थिति में बुलडोजर चला. अधिकांश लोगों ने स्वयं अपनी दुकानों के सामने लगे शेड को हटा लिया था. जर्जर हो चुके यात्री शेड को ध्वस्त किया गया. बाजार में दिनभर लोगों का हुजूम लगा रहा. सड़क किनारे लगने वाले ठेला, गुमटी व फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाया गया. इतवार बाजार में शेड को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया. सब्जी विक्रेताओं को उक्त स्थल पर शिफ्ट करने का योजना है. सब्जी विक्रेताओं ने अपने समस्या से सीओ को अवगत कराया. सीओ ने कहा कि किसी को चिंतित व परेशान होने की जरूरत नहीं है. मानवता का ख्याल रखते हुए कार्रवाई की जायेगी. चौक पर जाम नहीं लगे, इसके लिए यह कदम उठाया गया है. निजी वाहनों के पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित किया जा रहा है. बाजार आने वाले लोग अपने वाहन को पार्किंग के पास खड़ा कर खरीदारी कर सकेंगे. किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जायेगा. कहा कि पब्लिक का बहुत सपोर्ट मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है