19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमएफटी शासी परिषद की बैठक में योजनाओं की स्वीकृति

समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में गुरुवार को उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में डीएमएफटी शासी परिषद की बैठक हुई.

चतरा. समाहरणालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में गुरुवार को उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में डीएमएफटी शासी परिषद की बैठक हुई. जिसमें राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता, एसपी विकास कुमार पांडेय, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी उपस्थित थे. बैठक में कई सुझाव को सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में संचालित योजनाओं की प्रगति प्रतिवेदन की बिंदुवार जानकारी दी गयी. अनुमोदन के लिए प्रस्तावित योजनाओं को एक-एक कर प्रस्तुत किया गया. साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की गयी. साथ ही शासी परिषद द्वारा अन्य योजनाओं को भी सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया. बैठक में हाट बाजार में सोलर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था, चापानल लगाने, मरम्मति कराने, जलस्रोतों का उन्नयन, तालाब का निर्माण, पौधारोपण, अस्पताल परिसर में हाई मास्ट लाइट, स्वास्थ्य केंद्रो में आवश्यकतानुसार भवनों की मरम्मत, नये भवन का निर्माण, शौचालय, पेवर ब्लॉक पथ, कुलिंग वाटर सिस्टम लगाने, आवश्यक उपकरण व उपस्कर की आपूर्ति के अलावा शिक्षा विभाग में कई काम करने की योजना की स्वीकृति सर्वसम्मति से दी गयी. पूर्व से कार्यरत पीएमयू का कार्यकाल 31 जुलाई समाप्त हो गया हैं. पीएमयू का कार्य संतोषप्रद नहीं रहने के कारण अवधि विस्तार नहीं दिया गया. डीएमएफटी की योजनाओं की मॉनेटरिंग के लिए नये पीएमयू के गठन करने पर सहमति जतायी गयी. मौके पर उत्तरी डीएफओ राहुल मीणा, दक्षिणी डीएफओं मुकेश कुमार, डीडीसी पवन कुमार मंडल के अलावा सभी सदस्य व संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें