गिद्धौर में उपडाकघर खोलने की स्वीकृति मिली

सांसद कालीचरण सिंह के प्रयास से गिद्धौर में भारत सरकार डाक विभाग द्वारा उपडाकघर खोलने की स्वीकृति दी गयी है. यह कदम क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 7:31 PM

चतरा. सांसद कालीचरण सिंह के प्रयास से गिद्धौर में भारत सरकार डाक विभाग द्वारा उपडाकघर खोलने की स्वीकृति दी गयी है. यह कदम क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा. उन्हें डाक सेवाओं के लिए अब दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा. सांसद ने इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया. संबंधित विभाग से नियमित संवाद बनाये रखा. उन्होंने कहा कि यह उपडाकघर ग्रामीण क्षेत्र में डाक सेवाओं के विस्तार में सहायक होगा. लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी, जिसमें डाक परिवहन, रजिस्ट्रेशन, वित्तीय सेवाएं आदि शामिल हैं.

प्रशिक्षण पानेवालों को प्रमाण पत्र मिला

चतरा. बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में आयोजित 10 दिवसीय सब्जी उत्पादन प्रशिक्षण का शनिवार का समापन हुआ. मौके पर निदेशक बसंत कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं प्रमाण पत्र दिया. साथ ही जल्द स्वरोजगार शुरू करने को कहा. व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऋण की आवश्यकता हो तो आवेदन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सेटलमेंट होने तक फॉलो अप किया जायेगा. जीविकोपार्जन के लिए यह बहुत अच्छा व्यवसाय है. प्रशिक्षण को सफल बनाने में संस्थान से संकाय राजीव रंजन कुमार, पिंटू कुमार वर्मा,कार्यालय सहायिका मीना कुमारी,कार्यकाल सहायक मो शाहबाज, परिचारिका मंजू रानी, राजू व प्रदीप ने योगदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version