भाकपा के अर्जुन कुमार व निर्दलीय दीपक गुप्ता ने किया नामांकन

नामांकन के दौरान कई समर्थन मौजूद थे

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 9:20 PM

चतरा. चतरा संसदीय सीट से सोमवार को दो लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया, जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के अर्जुन कुमार ने एक सेट में व निर्दलीय प्रत्याशी दीपक कुमार गुप्ता ने दो सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन पर्चा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के समक्ष दाखिल किया. अर्जुन कुमार के नामांकन में भाकपा नेता सह हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, जिला मंत्री बनवारी साव, गयानाथ पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए. नामांकन कर श्री कुमार जैसे ही समाहरणालय से बाहर निकले, तो कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर स्वागत किया. साथ ही उनके पक्ष में नारे लगाये. वहीं दीपक गुप्ता के नामांकन में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो, प्रधान महासचिव फैजान खान, केंद्रीय नेता दीपक रवानी, आजाद हुसैन, केंद्रीय नेत्री सानिया परवीन समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए. गाजे बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. उपायुक्त ने कहा कि सोमवार को दो लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस तरह अबतक चार प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया हैं. वहीं 23 नामांकन पर्चा बिके हैं. तीन मई तक नामांकन लिया जायेगा. चार मई को स्क्रूटनी व छह मई को नाम वापस लिया जा सकता है. 20 मई को मतदान होगा. नामांकन के दौरान समाहरणालय के आसपास मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version