14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक का धम्म नैतिक मूल्यों पर आधारित है : बालगोविंद

भद्रकाली कॉलेज में इतिहास विभाग द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अशोक के धम्म की प्रासंगिकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया.

इटखोरी. भद्रकाली कॉलेज में इतिहास विभाग द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अशोक के धम्म की प्रासंगिकता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर दुलार ठाकुर ने की. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रिसोर्स पर्सन बालगोविंद राम व विशिष्ट अतिथि योगगुरु शंकर चंद्रवंशी उपस्थित थे. खुशबू कुमारी व पायल कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया. इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि आज जब पूरे विश्व में अन्याय, अत्याचार, अहिंसा, वैमनस्यता, लालच ,चोरी, अराजकता फैली हुई है, ऐसे माहौल में अशोक के धम्म की प्रासंगिकता बढ़ जाती है. मुख्य अतिथि ने कहा कि अशोक का धम्म नैतिक मूल्यों पर आधारित है, जिसका आज के समय में तेजी से क्षरण होता जा रहा है. सामान्य व्यक्ति से महान व्यक्ति बनने के लिए अशोक का धम्म अपनाना जरूरी है. विशिष्ट अतिथि ने कहा कि अशोक का धम्म समावेशी विकास व सर्वधर्म समभाव पर आधारित है. इसे जीवन में अपनाना जरूरी है. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रो डॉक्टर बालेश्वर पासवान ने किया. इस अवसर प्रो सकेंद्र मिस्त्री, प्रो जानकी प्रसाद दांगी, प्रो ललित मोहन सिन्हा, प्रो महेंद्र ठाकुर, प्रो ललित कुमार सिंह, प्रो राकेश कुमार, डॉ मोहम्मद मंसूर आलम फखरी, प्रो संदीप कुमार, प्रो अखिलेश पांडे, प्रो लीलू रानी सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें