सिमरिया. प्रखंड के जबड़ा गांव स्थित अनुसूचित जनजाति आश्रम आवासीय बालिका विद्यालय व छात्रावास जर्जर हो गया है. खिड़की दरवाजा टूट गया है, जिससे छात्राओं को रहने में परेशानी हो रही है. ठंड के दिनों में रहना मुश्किल हो रहा है. छात्राएं खिड़की में बोरा लगाकर रहने को मजबूर है. विद्यालय में 200 छात्राएं अध्ययनरत है. छात्राओं को सोने के लिए पर्याप्त मात्रा में बेड की व्यवस्था नहीं है. वहीं छठी क्लास की छात्राओं को पढ़ने के लिए बेंच-डेस्क की सुविधा नहीं है. छात्राओं को जमीन पर दरी में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है. वर्ष 2017 से विद्यालय व छात्रावास का मरम्मत व रंग रोगन नहीं किया गया है, जिससे धीरे-धीर जर्जर होता जा रहा है. शाम के समय में बिजली नहीं रहने पर छात्राओं को पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है. वार्डन सुमन शर्मा ने कहा कि यहां के छात्राओं को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. उन्होंने उपायुक्त से विद्यालय में सोलर सिस्टम लगाने, विद्यालय व छात्रावास की मरम्मत कर खिड़की-दरवाजा को दुरुस्त कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है