23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अबुआ आवास के नाम पर पंचायत सचिव ने 20 हजार मांगा, ऑडियो वायरल

राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास में लूट मचा हुआ हैं. आवास देने के नाम पर अवैध वसूली जारी हैं. मुखिया, पंचायत सचिव के साथ-साथ बिचौलियां हावी हैं.

चतरा. राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास में लूट मचा हुआ हैं. आवास देने के नाम पर अवैध वसूली जारी हैं. मुखिया, पंचायत सचिव के साथ-साथ बिचौलियां हावी हैं. हंटरगंज प्रखंड के कोबना पंचायत सचिव संदीप कुमार किंडो ने अबुआ आवास देने के नाम पर 20 हजार मांगने का ऑडियो वायरल हुआ हैं. जिसमें पंचायत सचिव ने लाभुक को पहले आवास की प्रक्रिया की जानकारी दी. साथ ही सूची में बहुत नीचे नाम होने की बात कही. लाभुक ने बताया कि आवास नहीं रहने के कारण बारिश में रतजगा करना पड़ रहा हैं. इस पर पंचायत सचिव ने कहा कि व्यवस्था रखिए, काम हो जायेगा. लिस्ट बनेगा, उसे लेकर रेकर्ड तैयार रखे और 20 हजार तैयार रखना. तुम्हारा नाम सूची में काफी नीचे हैं, बहुत रिस्क लेना पड़ेगा और ऊपर के पदाधिकारियों को मैनेज करना पड़ेगा. 20 हजार दे दो आवास का जियो टैग हो जायेगा, तुरंत पैसा आ जायेगा. लाभुक ने कुछ राशि कम करने की गुहार लगायी. जिसपर पंचायत सचिव ने कहा कि हम कम कर देंगे, लेकिन जिला वाला नहीं करेगा. व्यवस्था रखो अबुआ आवास का लाभ मिल जायेगा. इस तरह पंचायत सचिव लाभुक से खुलेआम मोबाईल पर पैसे की मांग कर रहे हैं. इस तरह का मामला एक नहीं बल्कि बहुत सारे हैं. जिले के अधिकतर पंचायतो में अबुआ आवास के नाम पर अवैध वसूली की जा रही हैं. पैसा नहीं देने वाले लाभुको का नाम हटाया जा रहा हैं. जिसके कारण योग्य लाभुको को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं. जरूरतमंद लोग अबुआ आवास के लिए कार्यालयों का चक्कर लगा रहा हैं, वहीं सुखी संपन्न लोगो को आवास का लाभ दिया जा रहा हैं. जिससे गरीब व असहाय परेशान हैं. कई जरूरतमंद लोग समाहरणालय पहुंच कर जनता दरबार में आवेदन देकर योग्य लोगो को नहीं देकर सुखी संपन्न लोगो को आवास का लाभ देने की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से मनोबल बढ़ा हुआ हैं. डीसी ने कहा उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि पंचायत सचिव द्वारा मांगा गया राशि मामले की जांच करायी जायेगी. उप विकास आयुक्त को इस मामले की जांच करने की बात कही हैं. जांच में मामला सही पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें