ठगी के आरोप में सहायक शिक्षक गिरफ्तार

अपने साथ कोलेबिरा थाना ले गयी. स

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 8:47 PM

सिमरिया. सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना पुलिस ने शनिवार को सहायक शिक्षक मनोरंजन महाजन को ठगी के एक मामले में गिरफ्तार किया और अपने साथ कोलेबिरा थाना ले गयी. सहायक शिक्षक प्रखंड के मध्य विद्यालय बानासाड़ी में पदस्थापित हैं. कोलेबिरा पुलिस अपने साथ वारंट लेकर आयी थी. सिमरिया थाना पुलिस का सहयोग लिया और सहायक शिक्षक को पुराने ब्लॉक के समीप उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे एक दुकान में मित्रों के साथ चाय पी रहे थे. सहायक शिक्षक पर कोलेबिरा थाना में ठगी का मामला दर्ज है. सिमरिया थाना प्रभारी चंदन कुमार व कोलेबिरा थाना के एसआई ने बताया कि सहायक शिक्षक के खिलाफ कोलेबिरा थाना क्षेत्र के सरंगा पानी निवासी संजय सिंह ने ठगी का मामला दर्ज कराया है. उनका कहना है कि सहायक शिक्षक ने जलमीनार का टेंडर भरने के बहाने उनसे दो लाख 90 हजार रुपये की ठगी कर ली है. इस संबंध में बार-बार नोटिस किया जा रहा था. लेकिन वे टालमटोल का रवैया अपना रहे थे. इधर, सहायक शिक्षक का कहना है कि पैसे लेनदेन के मामले का समझौता पूर्व में ही हो चुका है. इसकी कॉपी भी मौजूद है. कुछ तकनीकी कारणों की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है.

——-

घर से भटके बच्चे को पुलिस ने परिवार से मिलाया

टंडवा. पुलिस ने घर से भटके सात वर्षीय मासूम बच्चे अनिल भुईयां को परिवार वालों से मिलाया. मासूम बच्चा शुक्रवार की देर शाम भटक कर टंडवा पहुंचा था, जहां से जानकारी मिलने के बाद टंडवा पुलिस ने अपनी सुरक्षा में उसे थाना परिसर में रखा था. परिवार वालों को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद शनिवार की दोपहर बच्चे के माता-पिता थाना पहुंचे, जहां बच्चे को अपने साथ वापस घर ले गये. बच्चा बालूमाथ थाना क्षेत्र के चुंबा का रहने वाला है, जो सरजू भुईयां का पुत्र है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version