भाजपा के राज में दलितों पर हमले बढ़े हैं : वृंदा करात

भाजपा के राज में दलितों पर हमले बढ़े हैं. दलित महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. दलितों पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उक्त बातें माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कही

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 7:53 PM

हंटरगंज. भाजपा के राज में दलितों पर हमले बढ़े हैं. दलित महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. दलितों पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उक्त बातें माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कही. वे रविवार को हंटरगंज के महुआ मैदान में माकपा प्रत्याशी पुन भुईयां के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहीं थी. उन्होंने कहा कि किसान मजदूर विरोधी पार्टियों को हरा कर माकपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनायें. राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि चतरा विधानसभा क्षेत्र में पिछले 25 साल से कोई विकास नहीं हुआ है. केवल प्राकृतिक संसाधनों की लूट के लिए विधायक बनते हैं. चुनाव प्रभारी संजय पासवान ने भाजपा व कांग्रेस की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि वर्षों से यहां हजारों एकड़ पर गरीब बसे हुए हैं. पट्टा के लिए संघर्ष कर रहे हैं. माकपा का विधायक बनने पर गरीबों को वन पट्टा दिया जायेगा. सभा की अध्यक्षता माकपा के वरिष्ठ नेता रामदेव सिंह ने की. इस अवसर पर जिला सचिव राजकुमार यादव, दलित नेता शिवकुमार पासवान, महेश बांडो, मनोज पासवान, गणेश दास, राजेश दास, लोहड़ी यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version