सोशल साइट पर स्टेटस अपडेट करने व उसके बाद प्रतिक्रिया व्यक्त किये जाने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गयी. इस घटना में नगवां निवासी धीरेंद्र दांगी घायल हो गया. उसके सिर में चोट लगी है. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.
घटना से गुस्साये एक गुट के लोगों ने नगवां व धनखेरी चौक को घंटों जाम रखा. बाद में डीसी अंजली यादव व एसपी राकेश रंजन ने सड़क पर बैठे लोगों को समझा कर जाम हटाया. पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए चार युवकों को हिरासत में लिया है.
नगवां गांव के एक युवक ने बरही की घटना से संबंधित स्टेटस अपडेट किया था, उसी की प्रतिक्रिया स्वरूप दूसरे गुट के कुछ युवकों ने आपत्ति जताते हुए पोस्ट हटाने को कहा. इसी को लेकर बात बढ़ गयी. लोगों के प्रयास से मामला शांत हो गया था. लेकिन कुछ देर बाद धनखेरी के कुछ युवकों ने इटखोरी से अपने घर जा रहे युवक नगवां निवासी धीरेंद्र दांगी के साथ मारपीट कर दी, जिससे उसके सिर में चोट लग गयी. एक गुट के लोग आक्रोशित होकर नगवां व धनखेरी चौक जाम कर दिया. लगभग चार घंटे तक इटखोरी-चतरा पथ जाम रहा.