हंटरगंज. रामनारायण मेमोरियल डिग्री कॉलेज द्वारा गुरुवार को पर्यावरण बचाव को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व एनएसएस पीओ डॉ फहीम अहमद, पूजा कुमारी, अनिल कुमार सिंह, डब्लू सिंह व उपेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. रैली कॉलेज से शुरू हो कर एनएच 99 होते हुए भोंदल गांव पहुंची. इस दौरान एनएसएस के वालंटियर्स व कॉलेज के विद्यार्थियों ने पर्यावरण के बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया. ग्रामीणों को जल संचय, पेड़ लगाने, जमीन को कटाव से बचने, स्वच्छ रहने व गांव को स्वच्छ रखने का सलाह दी. कार्यक्रम में सचिन कुमार, आदित्य कुमार, आर्यन राज, अजीत कुमार, विवेक कुमार, शौर्या कुमारी, रिया कौरा, ऋतिक कुमार, एकरा परवीन, महजबीं आरा, जेबा खातून, आरफा परवीन, शहनाज परवीन सहित अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है