19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा साहेब ने संविधान की रचना में महत्वपूर्ण योगदान दिये थे

प्रखंड मुख्यालय के बाजार टांड़ में रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनायी गयी.

पत्थलगड्डा. प्रखंड मुख्यालय के बाजार टांड़ में रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन भाजपा नेता दिनेश्वर भुइयां ने किया. मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता अरविंद कुमार व विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य रामसेवक दांगी, प्रमुख मनीषा कुमारी, सीओ उदल राम, थाना प्रभारी राकेश कुमार, मुखिया राधिका देवी व कुमारी गीता सिन्हा उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व द्वीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. वे एक महान समाज सुधारक व विधि विशेषज्ञ थे. जिन्होंने भारतीय संविधान की रचना में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्हें उनके कार्यों के लिए 1990 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने संकल्प लिया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार, उपेंद्र दास,बासपा नेता बिनोद राज, सुभाष दास, बलराम कुमार, दशरथ दास, अरविंद कुमार, प्रवीण मेहरा, मुकेश राम, विक्रम कुमार, खुदनाथ राम, रामवृक्ष मोची, मोहन मोची, बेचन ठाकुर, चमारी राम भुइयां, बालेश्वर मोची, जयनाथ राम सिकंदर राम समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel