बीडीओ ने किया पंचायत सचिवालय का निरीक्षण
बीडीओ कलेंद्र साहू ने गुरूवार को नोनगांव पंचायत भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पंचायत भवन की साफ-सफाई व कर्मियों की उपस्थित को देखा. इस दौरान प्रखंड में मनरेगा व 15वें वित्त आयोग से संचालित योजनाओं के अभिलेख का अवलोकन किया.
पत्थलगड्डा. बीडीओ कलेंद्र साहू ने गुरूवार को नोनगांव पंचायत भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पंचायत भवन की साफ-सफाई व कर्मियों की उपस्थित को देखा. इस दौरान प्रखंड में मनरेगा व 15वें वित्त आयोग से संचालित योजनाओं के अभिलेख का अवलोकन किया. कमियों को दूर करने का निर्देश पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को दिया. इसके बाद बीडीओ योजना स्थल पर पहुंचकर योजना की भौतिक स्थिति को देखा. पंचायत सचिवालय में आये लोगों की समस्या को सुनी. साथ ही कर्मियों को आम लोगों की समस्या का समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया. ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर पंचायत कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगा. इस अवसर पर बीपीओ राजेश्वर कुमार, मुखिया संगीता सिन्हा, पंचायत सेवक सुरेश साहू, रोजगार सेवक पुंकेश सिंह, जेई भवानी प्रसाद, मनोज कुमार, लेखापाल चंद्रशेखर कुमार, नाजीर समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है