बीडीओ ने अनुपस्थित शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

बीडीओ कलिंदर साहू व सीओ उदल राम ने शनिवार को प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र मेराल पंचायत के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय मेराल बंद पाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 8:53 PM

पत्थलगड्डा. बीडीओ कलिंदर साहू व सीओ उदल राम ने शनिवार को प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र मेराल पंचायत के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय मेराल बंद पाया गया. साथ ही प्रधानाध्यापक सहित कई शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित थे. बिना सूचना के गायब रहने वाले शिक्षकों से बीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई करने के लिए वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि विद्यालय में अनियमितता को लेकर लगातार सूचना मिल रही थी. विद्यालय पहुंचा तो विद्यालय में ताला लटकता देखा. इसके बाद उच्च विद्यालय मेराल का निरीक्षण किया गया. जहां चार शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. जिसमें ब्रह्मदेव नारायण कुशवाहा, आदर्श कुमार, अखिलेश्वर कुमार सुमन व वीरेंद्र कुमार महतो शामिल हैं. बीडीओ ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षको पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जिप सदस्य रामसेवक दांगी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version