बेलखोरी के चार्टड एकाउंटेड ने मुबंई में की आत्महत्या

: आत्महत्या से पूर्व अपने फेसबुक पर लाइव वीडियों शेयर किया

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 8:23 PM

: आत्महत्या से पूर्व अपने फेसबुक पर लाइव वीडियों शेयर किया : लड़की को दिया था उधार, रुपये मांगने पर दी जा रही थी धमकी मयूरहंड. बेलखोरी गांव निवासी सीताराम पासवान के छोटे पुत्र चार्टेड एकाउंटेड संदीप कुमार पासवान (34) ने 17 सितंबर की सुबह मुंबई स्थित घाट कोकर नामक स्थान में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सुसाइड करने के पूर्व अपने फेसबुक पर लाइव वीडियों शेयर किया है. युवक ने शेयर वीडियों के माध्यम से जानकारी दी है कि सपना कुमारी नाम की लड़की को साढ़े दस लाख बैंक खाते में व ढाई लाख रुपये नकद राशि दी थी. जिसे मांगने के बाद उसने व उसके परिजनों ने मेरे साथ मारपीट की. उसके बाद जान से मार देने की धमकी भी दी थी, जिसके कारण मैं सुसाइड कर रहा हूं. युवक का शव शुक्रवार को बेलखोरी गांव लाया गया. शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. मृतक के बड़े भाई दीपक कुमार पासवान ने कहा है कि वह पिछले कई साल से मुंबई में रह कर काम कर रहा था. इस बीच वर्ष 2018 में उसकी शादी के लिए चौपारण थाना क्षेत्र के महुआबाद निवासी कारू पासवान की पुत्री सपना कुमारी से बात हुई थी. उसके बाद मेरे भाई व सपना कुमारी के साथ फोन पर बात होने लगी. लड़की का परिवार मुंबई में ही रहता है. मकान खरीदने के लिए लड़की ने रुपये मेरे भाई से मांगी थी. रुपया नहीं लौटाया गया और मेरे भाई के साथ उसने छेड़छाड़ का मामला दर्द कराया था. बार-बार भाई को उनके परिजनों द्वारा धमकी दी जा रही थी, जिसके कारण मेरे भाई ने आत्महत्या की है. मृतक के भाई दीपक ने अपने भाई की मौत के बाद हजारीबाग कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version