राज्य संपोषित उवि पांडेयपूरा के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन
अमन कुमार 475 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर बना.
हंटरगंज. प्रखंड के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय पांडेयपुरा के विद्यार्थियों ने जैक बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. विद्यालय का अमन कुमार 475 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर बना. साथ ही जिले में छठा स्थान प्राप्त किया. प्रज्ञा कुमारी ने 458 अंक, शैलजा कुमारी ने 455, अजीत कुमार ने 452, राधा कुमारी ने 451, श्रावणी कुमारी ने 449, मोहित कुमार ने 447, शुभम कुमार ने 443, कशिश कुमारी ने 441 अंक व अनुराधा कुमारी ने 438 अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप टेन में जगह बनायी. इसके अलावा अन्य छात्र-छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरु को दिया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयंत कुमार, शिक्षक प्रवीण कुमार, कृष्णदेव ठाकुर, मुकेश कुमार, इंद्रेश कुमार मिश्रा, सत्यम राज शाहा, उषा मेहता, सरिता कुमारी, निरंजन कुमार महतो, अवधेश कुमार सिंह, मोहम्म्द फरहान, विवेक कुमार, कंचन कुमारी, जितेंद्र कुमार, शंकर कुमार, समाजसेवी पवन कुमार माथुर समेत अन्य शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.