भारतमाला परियोजना से चतरा को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान, 69 गांवों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
चतरा को पहचान राष्ट्रीय स्तर पर भारत माला परियोजना से मिलेगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार बनारस-कोलकाता ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के तहत जिले के 69 गांव आयेंगे.
चतरा को पहचान राष्ट्रीय स्तर पर भारत माला परियोजना से मिलेगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार बनारस-कोलकाता ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के तहत जिले के 69 गांव आयेंगे. केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना भारतमाला जिले के चार प्रखंडों से होकर गुजरेगी.
जिसमें चतरा सदर प्रखंड के 29, हंटरगंज के 24, सिमरिया के 11 व पत्थलगड्डा प्रखंड के पांच गांव शामिल हैं. इन गांवों के सत्यापन की रिपोर्ट मांगी गया है. जिला भू-अर्जन कार्यालय में गांव का सत्यापन करने के लिए संबंधित अंचल कार्यालय को पत्र भेजा है.
रिपोर्ट आने के बाद जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता के माध्यम से उपायुक्त को अग्रसारित किया जायेगा. इसके बाद उपायुक्त राज्य सरकार के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को रिपोर्ट भेजेंगी. इसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो ने कहा कि केंद्र सरकार की यह परियोजना बनारस से लेकर कोलकाता को जोड़ने वाली एक्सप्रेस-वे है. सड़क फोर या सिक्स लाइन की होगी. जिले के 69 गांव होकर एक्सप्रेस-वे गुजरेगा.
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में आनी वाले गांव :
सदर प्रखंड के राजगुरू, कठौन, राहरबार, कुब्बा, सिकिद, सिंदुवारी, चौधोरिया, डाढ़ा, चतरा, पकरिया, मोहनडीह, नगवां, तपेज, सेसांग, मायापुर, लेम, भोजिया, सतौर, पंचमहला, सिंहपुर, मरमदीरी, कमता, असढ़िया, लुपुंगा, डहुरी, कनौदी, गोडरा व लातबेड, हंटरगंज प्रखंड के करमा, करानी, दल्कोमा, डकाम, बलनिया-खजुरिया,
लूटा, पिपरा, चकला, हारा, मदनपुर, कुटिया, चटनिया, होसिल, सालदा, मंझगांवा, बेदौली, कंचन, मुंगवाडाहा, करैलीबार, कुसली, बकैन व कुरीद, पत्थलगड्डा प्रखंड के मारंगा, बाजोबार, नावाडीह-डमोल, चौथा व बेलहर, सिमरिया प्रखंड के हुरमुर, उरूब, हांढे, बारा, मेरमगड़ा, बांजी, पीरी, सोस, तुरार, बेड़वा व बिरहु गांव शामिल हैं.