चतरा में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रिश्वत लेते जेई और दलाल गिरफ्तार
चतरा में भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट करते हुए एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने मनरेगा जेई और उसके दलाल को गिरफ्तार कर लिया है.
चतरा, मो० तसलीम : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 20 हजार रिश्वत लेते लावालौंग मनरेगा जेई दशरथ व उसके दलाल ब्रजेश यादव को गिरफ्तार किया है. जेल के समीप से दलाल को व लमटा-चतरा मुख्य मार्ग से जेई को गिरफ्तार किया गया. जेई दलाल के माध्यम से कूप निर्माण के लाभुक से मापी व भुगतान के नाम पर घूस मांग रहा था. लाभुक लमटा गांव निवासी नीलेश साव ने इसकी शिकायत एसीबी हजारीबाग से की. इस मामले की एसीबी टीम ने जांच किया. जांच के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम ने जाल बिछाया. इसके बाद रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा और अपने साथ हजारीबाग ले गयी. कारवाई से रिश्वत लेने वाले पदाधिकरी व कर्मियो में हड़कंप मचा हैं. मालूम हो की जिले में काम के एवज में रिश्वत लेने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि समय -समय पर कारवाई किया जा रहा है, इसके बावजूद रिश्वत लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पदाधिकरी और कर्मी दलाल के माध्यम से रिश्वत ले रहे हैं.
पथलगड्डा पुलिस ने 2.200 किलो अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
पत्थलगड्डा पुलिस ने 2.200 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार तस्कर देवेंद्र मुंडा दुवारी गांव के सिमरातरी का रहने वाला हैं. उसके पास से अफीम के अलावा एक मोबाईल जब्त किया गया. यह जानकारी एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरातरी में एक व्यक्ति अपने घर में अफीम रखे हुए हैं, जो बेचने के लिए बाहर जाने वाला है. सूचना के अलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर पहुंची और छापामारी की. इस दौरान तस्कर के घर के रसोई के कमरे में एक झोले में कांटी में टंगे दो प्लास्टिक के थैले में अफीम बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को कई अन्य तस्करो का नाम बताया है.
क्या बताया तस्कर ने
तस्कर ने पुलिस को बताया कि कुछ युवको के माध्यम से यह अवैध अफीम खूंटी से मंगाया था. चतरा के अन्य तस्करो को उच्चे दामों में सप्लाई करता था. वह इस अफीम को भी दूसरे शहरों में ले जाकर बेचने के फिराक में था. देवेंद्र का अपराधिक इतिहास भी रहा है. उसके खिलाफ रामगढ़ थाना में भी एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज हैं. एसडीपीओ ने बताया कि वह 2018 के पहले से ही यह इस कारोबार से जुड़ा हैं. पत्थलगड्ढा थाना कांड संख्या 17/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. अन्य तस्करो की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलायी जा रही हैं. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद अफीम की कीमत 11 लाख रूपये हैं. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा पत्थलगड्डा थाना प्रभारी अलोक रंजन चौधरी, एसआई अरविंद कुमार रविदास व कई जिला बल के जवान शामिल थे.