चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच क्विंटल डोडा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

चतरा पुलिस ने पांच क्विंटल साढ़े छह किलो डोडा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में उत्तराखंड के जिला हरिद्वार थाना गंगहर गांव रामपुर के मो जावेद व अताउर रहमान समेत कई लोग हैं

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2021 1:40 PM

चतरा : लावालौंग पुलिस ने शनिवार की शाम पांच क्विंटल साढ़े छह किलो डोडा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में उत्तराखंड के जिला हरिद्वार थाना गंगहर गांव रामपुर के मो जावेद व अताउर रहमान, लावालौंग के गरहे गांव के प्रवेश कुमार यादव, खाकर के बिगन गंझू और पलामू जिला के पिपराटांड़ थाना गांव तितलंगी के मनोज कुमार यादव शामिल है. पुलिस ने तस्करों के पास से डोडा लदा टाटा ट्रक संख्या (यूके 01 सीए 3371), मोटरसाइकिल पैशन प्रो संख्या ( जेएच 03 एल 2577) और एक मोबाइल फोन जब्त किया है.

यह जानकारी रविवार को एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. एसडीपीओ ने बताया कि 18 सितंबर को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि लावालौंग थाना के गरहे गांव के जंगल में एक टाटा कंपनी के ट्रक में डोडा लदा हुआ है और वह खरीद बिक्री के लिए जा रहा है. सूचना पर छापामारी टीम का गठन किया गया.

टीम मौके पर पहुंच कर ट्रक को जब्त व तस्करों को गिरफ्तार कर ली. एसडीपीओ ने बताया कि लावालौंग थाना कांड संख्या 57/ 21 के तहत मामला दर्ज कर रविवार को तस्करों को जेल भेज दिया है. छापामारी टीम में बीडीओ अमित कुमार, लावालौंग थाना प्रभारी विवेक कुमार, एसआइ रोहित टोप्पनो, हवलदार कृष्णलाल, आरक्षी चारकु यादव व आइआरबी के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version