19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा: होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों का बैंक खाता होगा फ्रिज

बड़े बकायेदारों का खाता होगा फ्रीज.लगातार नोटिस के बाद भी नहीं किया बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान

लगातार नोटिस के बाद भी नहीं किया बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान
नगर परिषद पर दायित्व का निर्वाह नहीं करने का आरोप लगाने वाले खुद अपना दायित्व पूरा नहीं कर रहे हैं. वर्षों से होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे हैं, नोटिस मिलने के बाद भी टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे हैं. ऐसे होल्डिंग टैक्स के बकायेदारो के खिलाफ नगर परिषद सख्त रुख अख्तियार किया है. होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों का बैंक खाता फ्रिज किया जायेगा. फिलहाल 15 बड़े बकायेदारो का बैंक खाता फ्रिज किया जायेगा, जिसमें किसी के पास पांच लाख तो किसी के पास तीन लाख, एक लाख तो किसी के पास हजारों रुपये बकाया है. लगातार बकायेदारों को नगर परिषद की ओर से नोटिस दिया गया. साथ ही अखबार में भी विज्ञापन प्रकाशित कर सूचित किया गया. इसके बाद भी बकायेदारों द्वारा होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया गया है. झारखंड नगरपालिका एक्ट 2016 की धारा 181 एवं 184 के तहत बड़े बकायेदारो का बैंक खाता फ्रिज किया जायेगा. आम लोगों के साथ-साथ कई सरकारी कार्यालय व भवन का भी होल्डिंग टैक्स बकाया है. जिला परिषद में लगभग पांच लाख व प्रशिक्षण भवन में 41 हजार बकाया है. बता दें कि कई लोगों द्वारा होल्डिंग टैक्स जमा करने के प्रति सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया जा रहा है. जिसके कारण नगर परिषद ने सख्त ख अख्तियार कर रही हैं.


किनके पास कितना हैं बकाया
फिलहाल 15 बकायेदारों का खाता फ्रिज करने की तैयारी की गयी है, जिसमें वार्ड नंबर एक के आनंद कुमार माथुर के पास पांच लाख 38 हजार 920, विष्णु कुमार के पास 35 हजार 105, वार्ड नंबर दो की यशोदा देवी के पास 34 हजार 411, रजनीकांत सिन्हा के पास 22 हज़ार 929, वार्ड नंबर तीन की रागिनी गुप्ता के पास 27 हजार 960, वार्ड नंबर छह के वहाजुल हक के पास 52 हजार 324, वार्ड नंबर आठ के बानरसी पांडा के पास 23 हजार 396, वार्ड नंबर 12 के मूलचंद साव के पास एक लाख 12 हजार 235, पच्चू देवी ऊर्फ द्रौपदी देवी के पास 58 हजार 889, वार्ड नंबर 15 के फुलिया कुमैयन के पास 30 हजार 33, सीतवा देवी के पास 25 हजार 640, वार्ड नंबर 17 के शिव देवी के पास 46 हजार 557, परशोत्तम लाल अग्रवाल के पास 26 हजार 463, वार्ड नंबर 19 के प्रदीप कुमार के पास तीन लाख 14 हजार 40, सैबल कुमार दत्ता के पास 29 हजार 742 रुपये बकाया है. सभी का होल्डिंग टैक्स संख्या व आधार कार्ड संख्या से लिंक खाता को फ्रीज करते हुए किसी भी प्रकार की लेन-देन पर रोक लगायी जायेगी.


एक भी पंजीकृत नहीं
नगर परिषद क्षेत्र में स्थित धर्मशाला, विवाह भवन, गेस्ट हाउस, लॉज, हॉस्टल, बैंक्वेट हॉल एक भी पंजीकृत नहीं है. नगर परिषद ने कई बार नोटिस जारी कर उक्त हॉल के संचालकों से पंजीकृत करने की अपील की गयी, लेकिन आजतक किसी ने हॉल का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. नगर परिषद ने इसपर भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.


कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीता कुमारी ने कहा कि फिलहाल 15 बकायेदारों का खाता फ्रिज करने की प्रक्रिया लगभग पूर्ण कर ली गयी है. अति शीघ्र सभी का खाता फ्रिज किया जायेगा. अन्य बकायेदारों द्वारा जल्द होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया गया, तो नोटिस के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. कहा कि होल्डिंग टैक्स बकाया जमा होने पर विकास कार्य किये जाते हैं. उन्होंने सभी बकायेदारों से होल्डिंग टैक्स समय पर जमा करने की अपील की. धर्मशाला, विवाह भवन, गेस्ट हाउस, लॉज, हॉस्टल, बैंक्वेट हॉल आदि पंजीकृत नहीं करने पर जुर्माना लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें