हाइवा के धक्के से बाइक सवार की मौत, विरोध में ट्रांसपोर्टिंग ठप
टंडवा-सिमरिया पथ पर स्थित उड़सु तालाब के समीप सोमवार को हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी.
टंडवा. टंडवा-सिमरिया पथ पर स्थित उड़सु तालाब के समीप सोमवार को हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव निवासी गोपाल साव के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार तेलियाडीह निवासी गोपाल साव टंडवा बाजार से बाइक पर सवार होकर तेलियाडीह जा रहे थे. इस बीच उड़सु के समीप हाइवा (जेएच 02 बीआर-8967) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद भागने के दौरान हाइवा चालक ने बाइक को काफी दूर तक घसीटा. बाद में ग्रामीणों ने हाइवा चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों ने घटनास्थल पर शव के साथ के ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया. सूचना पाकर थाना प्रभारी उमेश राम, बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ विजय दास, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीण 15 लाख रुपये मुआवजा, आश्रित को नौकरी व अलग ट्रांसपोर्टिंग रोड बनाने की मांग पर कर रहे थे. सांसद कालीचरण सिंह ने पीड़ित परिवार से दूरभाष पर बातचीत कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी था. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक व हाइवा के लिए जबतक अलग सड़क का निर्माण नहीं होता तब तक घटना होती रहेगी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के चार बच्चे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है