चतरा. चतरा-रांची मुख्य पथ पर स्थित किशुनपुर मुहल्ला के पास बुधवार देर शाम ट्रक (जेएच02एडब्लू-3462) ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार देवरिया गांव निवासी 45 वर्षीय राजेश पांडेय (पिता शंभु पांडेय) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार राजेश बाइक से बगरा की ओर से आ रहा था. इस दौरान ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना से गांव में मातम पसरा हुआ. पुलिस ने ट्रक जब्त कर थाना लिया है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है