भाजपा सरकार ने चतरा को अपराध व उग्रवाद मुक्त बनाया : डॉ रवींद्र
विकास योजनाएं धरातल पर उतारी गयी हैं.
चतरा. भाजपा के शासनकाल में सड़कों का जाल बिछा है. विकास योजनाएं धरातल पर उतारी गयी हैं. क्षेत्र में शांति बहाल हुआ है. चतरा संसदीय सीट का चुनाव चुनौतीपूर्ण है. ये बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने गुरुवार को पार्टी प्रत्याशी कालीचरण सिंह के आवास पर प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि चतरा अपराध व उग्रवाद के चपेट में था. चारों ओर अशांति थी. राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही अपराधी व उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. चारों ओर शांति है, लेकिन विपक्षी एक बार फिर चतरा को अशांत करने के लिए एकजुट हो गया है. यह बुधवार को हंटरगंज में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभा में देखने को मिली. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी कालीचरण सिंह को वोट देकर पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने को कहा. उन्होंने कहा कि लंबे अरसे के बाद हमारी पार्टी ने स्थानीय व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है, जो यहां के किसान, मजदूर सभी वर्ग के लिए रात-दिन सोचते हैं. क्षेत्र का विकास करेंगे. मौके पर लोकसभा के सह संयोजक अशोक शर्मा, पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, शिवकुमार चौबे, मृत्युुंजय सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है