चतरा. लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद भाजपा जश्न में डूबा है, तो कांग्रेस हार की समीक्षा कर रही है. कहां चूक हुई है, कांग्रेसी इसकी समीक्षा कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता जुलूस निकाल कर मिठाईयां बांट कर व आतिशबाजी कर रहे हैं, तो इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में मायूसी छायी हुई है. बूथ वार मिले वोटों की समीक्षा कर रहे हैं. मतगणना के पहले तक इंडिया गठबंधन के लोग जीत का दावा कर रहे थे, लेकिन मतगणना के दिन जो परिणाम आये, उससे कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मायूसी देखी गयी. भाजपा की लगातार बढ़त के बाद मतगणना केंद्र के बाहर खड़े इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता व समर्थक मैदान छोड़ कर घर वापस चले गये. सभी कहते देखे गये कि चुनाव में धोखा हुआ. वहीं भाजपा पहले राउंड से ही जो बढ़त बनाये रखी, वह अंतिम 27 राउंड तक बनी रही. पोस्टल बैलेट में भी भाजपा को कांग्रेस से अधिक वोट मिले. हालांकि सभी बूथों पर भाजपा व कांग्रेस को वोट मिले. कहीं भाजपा, तो कहीं कांग्रेस अधिक वोट मिला. जीत से भाजपा कार्यकर्ता गदगद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है