Loading election data...

भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी : तेजस्वी यादव

भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है. लोकतंत्र की हत्या व जनादेश की हत्या करती है. जब भाजपा को जनता नहीं चुनती है, तो जनादेश कुचल कर सरकार बनाना चाहती है. उक्त बातें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 8:00 PM

हंटरगंज. भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है. लोकतंत्र की हत्या व जनादेश की हत्या करती है. जब भाजपा को जनता नहीं चुनती है, तो जनादेश कुचल कर सरकार बनाना चाहती है. उक्त बातें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही. वे रविवार को हंटरगंज के हाई स्कूल मैदान में राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाइये. 2025 में हम बिहार में सरकार बनायेंगे. राजद गरीबों की पार्टी है. जनता के मान सम्मान व अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहते हैं. भाजपा वाले आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया. लालू यादव को जेल भेज कर डराने का प्रयास किया, लेकिन वे भाजपा के सामने नहीं झुके. साक्ष्य को आंच की जरूरत नहीं हैं. लड़ने की ताकत जनता देती है. इस बार चतरा विधानसभा सीट से भाजपा भाग गयी है और लोजपा को आगे किया है. लोजपा भाजपा की बी टीम है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर से आना था, लेकिन हेलीकॉप्टरवे खराब हो गया. काहे कि हंटरगंज जाना है, यहां हेलीकॉप्टर लड़ रहा है. हेलीकॉप्टर को हंटरगंज आने में दस्त लग गया. हेलीकॉप्टर लोजपा का चुनाव चिन्ह है. राजनीति नीति व सिद्धांत की होनी चाहिए. एनडीए का न कोई नीति हैं न सिद्धांत हैं और न ही विचारधारा हैं. उन्होंने कहा कि मईयां सम्मान योजना लाकर महिलाओं के खाते में टका-टका राशि भेजी जा रही है. बिजली बिल व 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. इस बार झारखंड में दस लाख नौजवानों को नौकरी देंगे. जब तक 10 लाख नौजवानों को नौकरी नहीं दिला देते तब तक चुप बैठने वाले नहीं हैं. एनडीए वाले तलवार बांटते हैं और महागठबंधन कलम बांटते हैं. उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के पक्ष में वोट कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि रश्मि प्रकाश झारखंड की सबसे कम उम्र की उम्मीदवार हैं. इन्हें चुन कर विधानसभा भेजने का काम करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version