बिजली व पानी के लिए भाजयुमो ने सीएम का फूंका पुतला

जिले में बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:38 PM

चतरा. जिले में बिजली की लचर व्यवस्था व पानी से जुड़ी समस्या को लेकर शुक्रवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने केसरी चौक पर सीएम चंपाई सोरेन का पुतला फूंका. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष अभिषेक केसरी ने किया. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि झामुमो की गठबंधन वाली सरकार में बिजली की आंखमिचौनी जारी है. कहीं बिजली नहीं, तो कहीं लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं. पानी के लिए हाहाकार मचा है. हेरू डैम को गहरा करने के कार्य में करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी पानी से जुड़ी समस्या दूर नहीं हुई है. लोग पानी खरीद कर प्यास बुझा रहे हैं. मौके पर जिला महामंत्री मृत्युंजय सिंह, मिथिलेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल, राकेश झा, गुड्डु रजक, भोला प्रसाद, बसंत यादव, दीपक शर्मा, शत्रुघ्न ठाकुर समेत कई शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version