शव पेड़ से लटके मिला, हत्या की आशंका

थाना क्षेत्र के हरहद गांव निवासी 24 रंजय पासवान (पिता सियाराम पासवान) का शव रविवार को परहियाडीह जंगल में बरगद पेड़ से लटकता हुआ मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 8:21 PM

प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के हरहद गांव निवासी 24 रंजय पासवान (पिता सियाराम पासवान) का शव रविवार को परहियाडीह जंगल में बरगद पेड़ से लटकता हुआ मिला. वह दो दिन से लापता था. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतार कर अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. मृतक के भाई राजकपूर पासवान ने भाई की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए पेड में शव लटकाने की आशंका जतायी. कहा कि शुक्रवार को प्रतापपुर अपने दोस्त के घर आधार कार्ड मांगने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन की. रविवार को ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली की उक्त जंगल में पेड़ में एक युवक का शव लटका हुआ है. वहां जाकर देखा तो उसका भाई रंजय था. इसकी सूचना पुलिस को दी. उसने कहा कि भाई की हत्या प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई है. कुछ दिन पहले प्रेमिका के परिजनों ने फोन कर हत्या करने की धमकी दिया था. मृतक के पत्नी पूनम देवी के अलावा दो पुत्री व एक पुत्र है. घटना की जानकारी पाते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. रंजय मुंबई में मजदूरी का काम करता था. 25 दिन पूर्व वह घर आया था. इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि हत्या व आत्महत्या दोनों पहलुओं की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version