दो दिनों से लापता युवक का शव बरामद

वशिष्ठ नगर पुलिस ने चंदिलवा पहाड़ी के पास से एक युवक का शव बरामद किया. शव की शिनाख्त करमा गांव निवासी 20 वर्षीय अरुण यादव उर्फ टून (पिता विलेश यादव) के रूप में हुई. वह दो दिन से लापता था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 7:49 PM
an image

जोरी. वशिष्ठ नगर पुलिस ने चंदिलवा पहाड़ी के पास से एक युवक का शव बरामद किया. शव की शिनाख्त करमा गांव निवासी 20 वर्षीय अरुण यादव उर्फ टून (पिता विलेश यादव) के रूप में हुई. वह दो दिन से लापता था.घर से तीन किलोमीटर दूर स्थित चंदिलवा पहाड़ी पर उसका शव पेड़ से फंदे के सहारे लटके मिला. एक चरवाहे ने इसकी सूचना लोगों को दी. थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है. परिजनो ने बताया कि अरुण की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसका इलाज चल रहा था. दो दिन पहले वह घर से निकला था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला.थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि युवक गुरुवार से लापता था. परिजन अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे. उन्होंने पुलिस को जानकारी नहीं दी थी. इस संबंध में यूडी का मामला दर्ज किया गया है.

बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, चार वर्षीय बच्चे की मौत

इटखोरी. पितीज के पास एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में बरही के कटियांवा गांव निवासी मंटू सिंह के चार वर्षीय पुत्र अंश कुमार की मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार बोलेरो पर सवार लोग पांडेमहुआ से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया.

चार लोगों पर मारपीट का लगाया आरोप

चतरा. शहर के दर्जी बीघा निवासी मो शहनवाज ने सदर थाना में आवेदन देकर चार लोगो पर मारपीट करने का आरोप लगाया हैं. आरोपियों में शबनम परवीन (पति मो शकील), मो नसीम, मो रफीक व अंजुम आरा (पति मो नसीम) शामिल है. मो शहनवाज ने बताया कि उक्त लोग ने मेरी गली की जमीन को कब्जा कर गली को बंद कर दिया. विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि गली की जमीन को लेकर पूर्व में समझौता बाउंड हो चुका है, लेकिन अब उक्त लोग समझौता को मानने से इनकार कर रहे हैं. शहनवाज ने थाना प्रभारी विपिन कुमार से उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version