वोट का बहिष्कार किया, समझाने पर किया मतदान

गांव की समस्याएं दूर नहीं होने पर वोट नहीं करने का लिया था निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 2:27 PM

नाराजगी: गांव की समस्याएं दूर नहीं होने पर वोट नहीं करने का लिया था निर्णय

कुंदा. प्रखंड के चार गांव के मतदाताओं ने गांव की समस्याओं को लेकर पहले मतदान का विरोध किया, पर अधिकारियों के समझाने पर राजी हो गये, फिर मतदान किया. इन गांवों में गारो, सोहरलाठ, सीधाबारी व कुशुमटांड़ शामिल हैं. गांव के लोगों ने बिजली, पानी, सड़क आदि से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं होने पर वोट नहीं करने का मन बनाया था. वोट बहिष्कार कर गांव में विशाल प्रदर्शन किया. उक्त सभी गांव अति सुदूरवर्ती क्षेत्र में आते हैं. सुबह से दोपहर तक वोट नहीं किया. इसकी सूचना पाकर बीडीओ विवेक कुमार व सीओ शंभु राम गांव पहुंच कर मतदाताओं को समझा बुझा कर शांत कराया और उनसे वोट करने की अपील की. पदाधिकारियों ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद गांव की समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया जायेगा. जल्द ही समस्याएं दूर की जायेंगी. इस आश्वासन पर दोपहर 12 बजे के बाद गांव के मतदाताओं ने सरजामातु बूथ पर जाकर मतदान किया. यहां कुल मतदाता 1386 हैं, जिसमें 844 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें महिला 447 व पुरुष 397 ने मतदान किया. मतदान शाम सात बजे तक चला. देर शाम तक सुरक्षा कर्मियों के साथ सभी मतदान कर्मी प्रखंड कार्यालय पहुंच राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version