29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से बाल मजदूर की मौत, एक घायल

घोरीघाट-कौरा मुख्य पथ स्थित जफरडीह मोड़ के समीप की है घटना

प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के घोरीघाट-कौरा मुख्य पथ स्थित जफरडीह मोड़ के समीप शनिवार को ईंट लदे ट्रैक्टर (बीआर02जीसी-2697) के अनियंत्रित हो जाने से ट्रैक्टर की ट्राॅली पलट गयी, जिससे दब कर बाल मजदूर भरही टोला मुराडीह निवासी 15 वर्षीय अरुण (पिता सियाराम भारती) की मौत हो गयी, वहीं मुराडीह टोला का ही संजीत भारती घायल हो गया. सूचना मिलते ही लोग पहुंच गये और ट्रॉली के नीचे फंसे दोनों को बाहर निकाला. घायल संजीत को आनन फानन में एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी कासिम अंसारी दल बल के साथ वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर पर ईंट लदा था, जो बिहार के कोठी जा रहा था. इस दौरान जफरडीह मोड़ के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गयी, जिससे ट्रॉली पर बैठे दोनों लोग उसके नीचे दब गये. अरुण की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बता दें कि इन दिनों ट्रैक्टर व होटलों में बाल मजदूरी धड़ल्ले से करायी जा रही है. संबंधित विभाग भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें