हंटरगंज : हंटरगंज-चतरा मुख्य मार्ग स्थित भोंदल गांव के समीप नगीनदाहा नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है. दो साल बीत जाने के बाद भी पुल का कार्य पूरा नहीं हुआ है. संवेदक आधा अधूरा कार्य कर छोड़ दिया है. वाहनों के आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया है. इन दिनों डायवर्सन कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिसके कारण वाहनों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है.
हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई बार हल्की बारिश में डायवर्सन में बड़े वाहनों के फंस जाने से घंटों आवागमन ठप हो जाता है. प्रखंड के लोगों का कहना है कि संवेदक द्वारा पुल निर्माण कार्य काफी धीमी गति से किया जा रहा है. प्रखंड के लोगों ने उपायुक्त से अविलंब पुल निर्माण कार्य करने की मांग की.