15.50 लाख के ब्राउन शुगर व अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
65 ग्राम ब्राउन शुगर, 2.718 किलो अफीम
कार्रवाई: गुप्त सूचना पर सिंघानी के ललकीमाटी मोड़ पर वाहन जांच अभियान : 65 ग्राम ब्राउन शुगर, 2.718 किलो अफीम, 91 हजार 400 नकद जब्त सिमरिया. पत्थलगड्डा पुलिस ने सिंघानी गांव से 15.50 लाख के ब्राउन शुगर व अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान कमलेश दांगी (पिता चंद्रदेव दांगी) के रूप में की गयी. उसके पास व घर से 65 ग्राम ब्राउन शुगर, 2.718 किलो अफीम के अलावा 91 हजार 400 नकद जब्त किया गया है. दो बाइक व एक इलेक्ट्रॉनिक मापतौल मशीन भी जब्त की गयी. यह जानकारी एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने शनिवार को सिमरिया स्थित अपने कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरिया थाना क्षेत्र के ललकीमाटी की ओर से बाइक सवार युवक अफीम लेकर सिंघानी की ओर जा रहा है. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिंघानी के ललकीमाटी मोड़ पर बाइक को रोक कर तलाशी ली, जिसमें कमलेश के पॉकेट से ब्राउन शुगर व बाइक से अफीम जब्त किया गया. उसकी निशानदेही पर उसके घर पर छापामारी की गयी. जिसमें घर में बाइक की सीट के अंदर अफीम व अन्य कमरों से अफीम के छोटे-छोटे पैकेट मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. इस अवैध धंधे में कमलेश का साथ देने वाले उसके बड़े भाई मिथिलेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. इस संबंध में पत्थलगड्डा थाना में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस कारोबार में शामिल लोगो को बख्शा नहीं जायेगा. छापामारी अभियान में एसडीपीओ के अलावा पत्थलगड्डा बीडीओ राहुल देव, थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी, एसआई अरविंद कुमार रविदास व कई जवान शामिल थे.