चतरा में 50 लाख का ब्राउन शुगर जब्त, दो सहायक पुलिस गिरफ्तार
चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र के बजराही मोड़ के पास पुलिस ने 50 लाख के ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
चतरा, मो० तसलीम : सिमरिया पुलिस ने चतरा-बगरा रोड स्थित बजराही मोड़ के पास 50 लाख के ब्राउन शुगर के तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार लोगो में सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव निवासी नेसार अंसारी (पिता ईसाक मियां), राजपुर थाना क्षेत्र के चिरिदीरी गांव के पंकज कुमार दांगी (पिता सुरेंद्र दांगी) व कान्हाचट्टी गांव निवासी मो. रेहान (पिता अब्दुल सत्तार) शामिल हैं.
तीन लोग हुए गिरफ्तार, दो सहायक पुलिस
पंकज व रेहान सहायक पुलिस हैं. उक्त लोगो के पास से 568 ग्राम ब्राउन शुगर के अलावा हुंडई आई-20 वाहन (जेएच 01 जेड 8394), तीन मोबाईल व पुलिस वर्दी जब्त किया गया. यह जानकारी एसडीपीओ अजय कुमार केशरी ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली कि बजराही मोड़ के पास चार पाहिया वाहन ब्राउन शुगर की एक खेप लेकर आने वाले हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बजराही मोड़ के पास पहुंच कर संदिग्ध स्थिति में हुंडई आई-20 वाहन देखा. जिसकी जांच करने पर गाड़ी के पिछले सीट से ब्राउन शुगर जब्त किया गया.
Also Read : ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले को 15 साल की सुनाई सजा
पुलिस का भय दिखाकर करते थे लूटपाट
एसडीपीओ ने कहा कि उक्त लोग ब्राउन शुगर का सैंपल दिखाकर खरीदने वाले तस्कर से मोटी रकम मंगाकर पुलिस का भय दिखा कर पैसा छीन लेता था. गिरफ्तार नेसार का आपराधिक इतिहास रहा हैं. पूर्व में भी जेल जा चुका हैं. वह कई सामाजिक संस्थान व संगठन से जुड़ा हुआ. वह समाजसेवी के आड़ में इस तरह का धंधा करता था. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर तीनो को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी चंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार, चालक आरक्षी रंजीत कुमार समेत कई जवान शामिल थे.
पुलिस का सहयोग लेकर लूटते थे पैसे
गिरफ्तार लोग बहुत ही सुनियोजित तरीके से लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. पहले तस्करो को ब्राउन शुगर का सैंपल दिखाते थे, इसके बाद उन्हें मोटी रकम लेकर चिन्हित स्थल पर बुलाते थे. इसके बाद बिना ब्राउन शुगर दिये तस्करो से पैसा लूट लेते थे. कुछ सहायक पुलिस का सहयोग लेकर घटना को अंजाम देते थे. सहायक पुलिस की मिलीभगत से इस तरह का लूटपाट किया जा रहा था. वाहन में हमेशा पुलिस वर्दी रखते थे. वाहन के आगे बोर्ड में एंटी क्राईम ऑर्गेनेजेशन प्रेसीडेंट चतरा लिखा हुआ हैं.
सहायक पुलिस को किया जाएगा सेवा मुक्त- एसपी
एसपी विकास कुमार पांडेय ने कहा कि गिरफ्तार दो सहायक पुलिस व एक व्यक्ति को जेल भेज दिया गया. दोनो सहायक पुलिस की सेवा समाप्त की जायेगी. उन्होंने कहा कि अफीम व ब्राउन शुगर तस्करो को किसी भी कीमत में बक्शा नहीं जायेगा. तस्करों को संरक्षण देने वालो पर भी कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी, 11 आइइडी बम बरामद