चतरा में बस पलटने से खलासी व महिला यात्री की मौत, एक दर्जन लोग घायल

चतरा में बस पलटने से खलासी व महिला यात्री की मौत हो गयी है. एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. इसकी खबर मिलते ही डीसी अस्पताल पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया.

By Guru Swarup Mishra | April 27, 2024 4:20 PM
an image

चतरा, दीनबंधु: झारखंड के चतरा जिले में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों में खलासी परशुराम सिंह व युवती रेखा कुमारी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सदर प्रखंड की संकरी घाटी में बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. बस हादसे के बाद स्थानीय लोग जुटे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृत खलासी और युवती के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गयी है.

घायलों से मिले उपायुक्त
बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलते ही चतरा डीसी रमेश घोलप, बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह समेत अन्य घायल यात्रियों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे. इनके अलावा सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ मनीष लाल, एसडीपीओ संदीप सुमन व थाना प्रभारी समेत अन्य भी अस्पताल पहुंचे. डीसी ने घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया.

ALSO READ: गुमला में शादी की खुशियां गम में बदलीं, मिट्टी पूजा रस्म अदा कर नाचते-गाते लोगों को बोलेरो ने रौंदा, एक की मौत, तीन घायल

बस पलटने से दो लोगों की मौत
चतरा जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. इनमें खलासी व महिला यात्री शामिल हैं. हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बसों से बाहर निकाला गया. इसके बाद स्थानीय प्रशासन की मदद से अस्पताल में इन्हें भर्ती कराया गया. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गयी.

अनियंत्रित होकर बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
चतरा के सदर प्रखंड की संकरी घाटी में अनियंत्रित होकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. यात्री बस का नाम सुमन बताया जा रहा है. ये चतरा से कुंदा जा रही थी. मृतक खलासी और महिला यात्री कुंदा के रहनेवाले थे. घायलों में उदय सिंह, सोनी कुमारी (पुत्री), द्वारी यादव, देवी कुमारी, सिमरन कुमारी, रिता देवी समेत अन्य शामिल हैं.

ALSO READ: Palamu News: पलामू में बारातियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से अधिक लोग घायल, 2 की हालत गंभीर

Exit mobile version