Loading election data...

चतरा में एक बार फिर बढ़ी उग्रवादी गतिविधि, संवेदक भयभीत, विकास कार्यों की रफ्तार हुई धीमी

सड़क, पुल-पुलिया, तालाब, मनरेगा, 15वीं वित्त से हाेने वाले कार्यों, भवन समेत अन्य विकास योजनाओं में लेवी के लिए संवेदकों को लगातार धमकी दी जा रही है. क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधि की जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2023 2:19 PM

चतरा : जिले में एक बार फिर उग्रवादी गतिविधियां बढ़ गयी हैं, जिससे ग्रामीण व संवेदकों में दहशत का माहौल है. उग्रवादी कई क्षेत्रों में घूम कर विकास कार्य कर रहे संवेदकों से लेवी की मांग कर रहे हैं. लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दे रहे हैं. उग्रवादी हर घर नल जल योजना के तहत कार्य कर रहे संवेदकों को लगातार धमकी दे रहे हैं. साथ ही मारपीट भी कर रहे हैं. डर से कई क्षेत्रों में योजना का कार्य धीमा पड़ गया है. डर से संवेदक कार्य नहीं करा पा रहे हैं. वर्ष 2024 में मार्च माह तक संवेदकों को कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन उग्रवादियों के डर के कारण कार्य नहीं हो पा रहा है. संवेदकों ने मौखिक रूप से इसकी जानकारी पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को दी है.

हालांकि किसी संवेदक व पीएचइडी द्वारा थाना में उग्रवादियों के खिलाफ आवेदन नहीं दिया हैं. इसके अलावा सड़क, पुल-पुलिया, तालाब, मनरेगा, 15वीं वित्त से हाेने वाले कार्यों, भवन समेत अन्य विकास योजनाओं में लेवी के लिए संवेदकों को लगातार धमकी दी जा रही है. क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधि की जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को है. जिले के लावालौंग, कुंदा, हंटरगंज, कान्हाचट्टी, गिद्धौर, पत्थलगड्डा, सिमरिया, सदर थाना क्षेत्र में उग्रवादियों को दस्ता के साथ घूमते देखा गया है. कई संवेदक दिन में क्षेत्र में कार्य करा कर शाम में अपने वाहन को सुरक्षित जगहों पर खड़ा कर रहे हैं, ताकि उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं उठाना पड़े.

उग्रवादी गतिविधि की सूचना दें : एसपी

एसपी राकेश रंजन ने कहा कि उग्रवादियों से किसी को डरने की जरूरत है. किसी तरह की उग्रवादी गतिविधि की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दे. जिस क्षेत्रों में उग्रवादियों के घूमने की सूचना मिल रही है, पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है. उग्रवादियों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने उग्रवादियों से आत्मसमर्पण कर सरकार की योजना आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version