सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान छेड़ने का आह्वान

लमटा पंचायत के जिरोन गांव स्थित कम्हराजोत टोला में रविवार को डालसा और लोहरदगा ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 9:04 PM

लावालौंग. लमटा पंचायत के जिरोन गांव स्थित कम्हराजोत टोला में रविवार को डालसा और लोहरदगा ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं को बाल विवाह, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा, बाल श्रम, डायन प्रथा व दहेज उत्पीड़न के खिलाफ जागरूक किया गया. मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार पासवान ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान छेड़ने का आह्वान किया. हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. कहा कि बाल श्रम के शिकार बच्चे 1098 पर कॉल कर मदद ले सकते है. पीएलवी काजल कुमारी, एलजीआरएस के देवंती देवी, विनोद कुमार, पंकज कुमार पांडेय, आशीष कुमार पांडेय, भोला गंझू, शनिचर गंझू, बसंती देवी, धनिया देवी सहित कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version