मंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान

राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के आवास पर हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 8:50 PM

चतरा़ राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के आवास पर हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव ने की. इस दौरान 15 फरवरी को राज्य के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव के चतरा आगमन की तैयारी पर चरंचा हुई. स्वागत कार्यक्रम चतरा कॉलेज के सामने स्थित मैदान में होगा. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने राजद के सभी प्रकोष्ठ के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम सफल बनाने का आह्वान किया. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव योगेंद्र यादव, दिनेश दांगी, मो अतीक मंसूरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रतीक प्रकाश अंगार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version