प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत, कर रहे हैं तरह-तरह के वादे
चतरा और सिमरिया विधानसभा का चुनाव पहले चरण में 13 नवंबर को होना है. चुनाव की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
चतरा. चतरा और सिमरिया विधानसभा का चुनाव पहले चरण में 13 नवंबर को होना है. चुनाव की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कहीं बाइक रैली निकाली जा रही है, तो कहीं जनसंपर्क व सभा हो रही है. प्रत्याशी अपने पक्ष में लोगो को लाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. सभी चुनावी उत्सव में रंग गये हैं. प्रत्याशी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सभी मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ा रखी है. मतदाता सभी प्रत्याशियों को हामी भर रहे हैं. चुनाव प्रचार वाहन भी गांव, गली, मुहल्ला में पहुंच कर माहौल को चुनावी रंग-में-रंग दिया. चुनाव प्रचार सोमवार की शाम थम जायेगा, इसलिए अधिक-से-अधिक गांव, मुहल्ले में जा जाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. प्रचार वाहन में एक से बढ़ कर एक गीत, वादे से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रत्याशी के साथ-साथ कार्यकर्ता व समर्थक पर भी अपने-अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. प्रत्याशी अहले सुबह से लेकर देर रात तक मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं. प्रत्याशियों का दिन का चैन व रात का अराम गायब हो गया है. बता दे कि चतरा व सिमरिया विधानसभा सीट से 11-11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है